देहरादून में आज बंपर आये कोरोना के मरीज

जेल के कैदी भी कोरोना पॉजिटिव।

देहरादून— राजधानी में राजपुर रोड स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का स्टाफ भी संक्रमित!

पछुवादून के भाजपा नेता के बेटे में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि !

राजधानी में आज 50 से अधिक नए मरीज!
दून जेल में अब खतरे की घण्टी!
हार्ट का इलाज कराने से पूर्व 15 जुलाई को कैदी आया था कोरोनेशन अस्पताल।
कल इलाज से पूर्व कोरोना जांच में आया कैदी postive
अब तक 82 कैदियों की जांच 7 में कोरोना संक्रमण पाया गया।
जेल में सभी कैदियों को आपस मे आइसोलेट किया गया।

कल अन्य कैदियों की जांच कराएंगे।
सैनिटीजेशन का काम आज जेल में हुआ कल भी होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here