धामी सरकार बेमिसाल : भ्रष्टाचार मुक्त एप 1064 पर प्राप्त शिकायतों का हो रहा समाधान, स्वयं मुख्यमंत्री धामी शिकायतकर्ता से करते रहते हैं बात.. (पुष्कर राज में अमृत काल के 2 साल )

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दोनों कार्यकाल को मिलाकर उनके 2 साल का कार्यकाल पूरा हो गया हैं..

इन 2 सालों में अगर मुख्यमंत्री धामी के 2 साल के दो बड़े काम का जिक्र करे तो

1-देश के सबसे कठोर नकल विरोधी कानून का मसौदा तैयार करना।

2-जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिये सख्त धर्मांतरण कानून का मसौदा तैयार किया गया है

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के
24 महीने के 12 बड़े कामो ने ./ उनके द्वारा लिए गए फैसलो ने
उन्हें राज्य के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों से अलग पहचान दी …और धामी की धूम उत्तराखंड से बाहर अन्य राज्य में भी देखने को मिली जिनमे

1-समान नागरिक संहिता कानून का ड्राफ्ट तैयार

2-‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत राज्य में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान

3- राज्य में निःशुल्क जांच योजना प्रारम्भ, इसके तहत मरीजों को 207 प्रकार की पैथेलॉजिकल जांचो की निशुल्क सुविधा

4- आज 46 लाख 70 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। महिला स्वास्थ्यकर्ताओं और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति

5- उधमसिंहनगर जिले में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाईट सेंटर मतलब एक बड़ी आबादी को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा

6- धामी सरकार दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों के विकास को समर्पित है
वोकल फॉर लोकल पर आधारित ‘एक जनपद दो उत्पाद’ योजना से स्थानीय उत्पादों को पहचान

7- प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए तीस प्रतिशत महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण देने फैसला किया

8- राज्य अंदोलनकारियों को भी दस प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दी ।

9-स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लाई गई नई शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू किया

10-नई खेल नीति के तहत मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में उभरते खिलाडिय़ों को 1500 रूपये प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति के साथ ही अन्य सुविधाएं

11-अपणि सरकार पोर्टल, ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाईन आदि सुधारों के द्वारा कार्यसंस्कृति में गुणात्मक सुधार हुआ है।

12- धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये भ्रष्टाचार मुक्त एप 1064 लांच किया है। इस एप पर प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है .. और स्वयं मुख्यमंत्री धामी शिकायतकर्ता से बात करते रहते हैं …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here