काली सेना के प्रमुख और शंकराचार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी आनंदस्वरूप ने केदारनाथ धाम के बारे में भ्रामक प्रचार करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग की आपको बता दें कि काली सेना के प्रमुख और शंकराचार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी आनंदस्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा हैं..और कहा कि
एक केदारनाथ मंदिर का पुरोहित है संतोष त्रिवेदी कई दिन से एक वीडियो जारी कर रहा है और कह रहा हैं कि जो मंदिर में सोना लगा हैं वो पीतल है माननीय मुख्यमंत्री जी यदि वह सोना नहीं पीतल है तो यह आस्था के साथ खिलवाड़ है…
लेकिन यदि वह सोना हैं तो यह व्यक्ति मतलब संतोष तिवारी
हमारी धार्मिक भावनाओं को लगातार आहत कर रहा है
हमारी अनुयायियों की हिंदू धर्म को मानने वालों की केदार बाबा के प्रति निष्ठा और आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हो रही है .
इस संतोष त्रिवेदी नामक व्यक्ति कौन है???
इसकी जांच कराइए और यदि इसे झूठ बोला है इसके ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कराइए…
अन्यथा हम लोगों को प्रदर्शन करना पड़ेगा काली सेना को प्रदर्शन करना पड़ेगा


केदार बाबा आज पूरी दुनिया में हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं यदि उनके खिलाफ इस तरह का दुष्ट प्रचार हो रहा है ये खबरें बाहर निकल रही है यह चिंताजनक है और ऐसे लोग जो बैठ कर के वहां पर कांग्रेस और भाजपा की राजनीति कर रहे हैं इनको वहा से तत्काल बर्खास्त करिए बाहर निकालिए… ये तीर्थ पुरोहित नहीं है… ये किसी पार्टी का साइड एजेंडा चला रहे हैं इनके ऊपर कारवाई किया जाना अति आवश्यक है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here