उत्तराखंड में शोक की लहर, 23 साल का मनदीप सिंह नेगी देश के लिए शहीद..सलामी दें
जम्मू कश्मीर में सीमा पर देश की सुरक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हुए हैं,शहादत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक में डूब गया है ।
मुझे तो़ड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक…मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ पर जाएं वीर अनेक। माखनलाल चतुर्वेदी की ये कविता मानों आज फिर से सार्थक हो गई है। एक बार फिर से उत्तराखंड का एक वीर सपूत मातृभूमि की बलिवेदी पर चढ़ गया। पहाड़ में शोक की लहर है लेकिन गर्व के साथ हर किसी को मस्तक उठा है।
एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। शहीद के परिजनों के साथ हम सदैव खड़े हैं। जय हिंद!