देहरादून के पटेल नगर में स्थित   श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जन डाॅ पंकज गर्ग   ने एक महिला मरीज़ के पेट से साढ़े आठ किलो का ट्यूमर निकाला है।
लगभग ढ़ाई घण्टे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद महिला के अण्डाशय का ये ट्यूमर (ओवरी ट्यूमर) निकाला जा सका है
महिला की हालत ठीक बताई जा रही है
अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज गर्ग ने प्रारम्भिक जाॅच में पाया था कि महिला को अण्डाशय का ट्यूमर है।
मेडिकल साइंस में इस बीमारी को ओवेरियन सिस्ट एडीनोमा कहते हैं।
शुक्रवार को डाॅ पंकज गर्ग की देखरेख में महिला का ऑपरेशन किया गया। आँपरेशन में साढ़े आठ किलो का ट्यूमर निकाला गया।
इस मामले में यदि ऑपरेशन करने में देर हो जाती तो ट्यूमर पेट में फट सकता था व शरीर में संक्रमण फैल सकता था।

समय रहते ऑपपरेशन कर महिला के जीवन को डॉक्टर की टीम ने बचा लिया गया।
आँपरेशन में डाॅ रूबीना मक्कड़, एनेस्थीसिया विभाग, डाॅ सनल, डाॅ वन्दना, सहयोगी स्टाफ अमित, पूजा का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here