उत्तराखंडः घर में घुसे बदमाशों ने पहले बनवाया खाना और चाय, फिर लाखों का सामान लेकर हुए फरार
हरिद्वार। बहादराबाद थानाक्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दे डाला।बदमाशों ने नकदी और जेवरात बटोरने से पहले आराम से खाना बनवाकर खाया और चाय भी पी। इसके बाद परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया। बहादराबाद के धनौरी रोड पर स्थित गांव दौलतपुर में रहने वाले संदीप गिरी के मकान में बदमाश रात 11 बजे घुसे थे। इसके बाद संदीप को कहा कि उन्हें भूख लगी है। खाना खिलाओ। संदीप की पत्नी ने बदमाशों के लिए खाना बनाया। इसके बाद बदमाशों ने चाय की डिमांड की।
तमंचे के बल पर डरा धमकाकर बदमाश लाखों के जेवरात और 80 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। काफी देर बाद परिवार ने शोर मचाकर पड़ोसियों को वारदात की सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस सहित आला अधिकारियों ने मौका मुआयना की। पुलिस व एसओजी की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर दौलतपुर में संदीप गिरी का मकान है। बगल में अमीर हसन की थर्माकोल गलाने वाली भट्टी है। रात में चौकीदार मुकेश कुमार भट्टी पर रहता है। सोमवार देर रात करीब आठ-नौ नकाबपोश बदमाश थर्माकोल की भट्टी पर पहुंचे और मुकेश को तमंचे के बल पर काबू में करते हुए करीब तीन घंटे तक रुके रहे। चौकीदार से संदीप के घर में दाखिल होने का रास्ता पूछने और आस पास का जायजा लेने के बाद बदमाश पेड़ पर चढ़कर संदीप की छत पर पहुंच गए।