उत्तराखंड : एसएसबी का जवान नहाने गया था ,ओर फिर गहरे पानी मे समा गया, शव बरामद ,घर पर कोहराम
पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के रामंदिर, झलतोला राजस्व क्षेत्र की कृत्रिम झील में डूबे एसएसबी का जवान का शव झील से बरामद हो गया है। देर रात तक उसे झील में उसकी तलाश के लिए गोताखोर अभियान चलाते रहे। मिली जानकारी के अनुसार गांव चाक राममंदिर निवासी 32 वर्षीय जवान दिनेश सिंह बोरा पुत्र पान सिंह बोरा कृत्रिम झील में नहाने गया था और वहीं गहरे पानी में समा गया।
आसपास के लोगों ने दिनेश के डूबने की जानकारी प्रशासन और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलने पर गंगोलीहाट के एसडीएम बीएस फोनिया, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जवान की बहुत तलाश की मगर वह नहीं मिल सका। देर रात तक अभियान जारी रहा लेकिन दिनेश नहीं मिल सका। आज तड़के ही उसकी तलाशी के अभियान को फिर से शुरू किया गया तो उसका शव बरामद हो गया।
पुलिस ने मृतक जवान का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव मिलने के बाद जवान के घर में मातम पसरा है. डीडीहाट में तैनात दिनेश छुट्टी पर घर आया था. दिनेश अपने पीछे पत्नी और एक डेढ़ साल की बेटी छोड़ गया है.।