देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
उत्तटाखंड पुलिस ने ऋषिकेश में साधु के भेष में रह रहे ठग महेंद्र उर्फ जोगी प्रियव्रत अनिमेष को गिरफ्तार किया है । अनिमेष पर साधु बनकर जोहटी हितेंद्र पवार की पत्नी से 1.75 करोड़ की ज्वेलटी ठगने का आरोप है । पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुलाई को ठग अनिमेष कि अध्यात्म और नेतिक मूल्यों पर आधारित किताब मानस मोती की लांचिंग बीजापुट गेस्ट हाउस में की थी ।
बड़ा सवाल ये उठता है कि मुख्यमंत्री के इर्द – गिर्द एलआईयू और इंटेलिजेंस की बड़ी फौज होती है । क्या इन फौजियों ने मुख्यमंत्री को ठग बाबा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी होगी ।
हम आपको बता दें कि बैठक बाबा बीते दिनों डीजीपी अशोक कुमाट को भी मिल चुका था । वहीं इसके बड़े पॉलीटिकल और अधिकारियों से कनेक्शन है , लेकिन कनेक्शन कितने ही बड़े हो अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर नहीं जाता ।