उत्तराखंड:पति से हुआ विवाद तो महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगा दी छलांग, एक की मौत, दो लापता

पति से विवाद हुआ तो महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग, एक की मौत; दो लापता
देहरादून के विकासनगर से ख़बर है

बताया जा रहा है कि विकासनगर में एक महिला का पति से विवाद हुआ तो उसने अपने तीन बच्‍चों के साथ शक्ति नहर पुल से छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने रेस्‍क्‍यू किया, जिसमें एक बच्‍ची की मौत हो गई। जबकि दो बच्‍चे अभी भी लापता हैं दुःखद बता दे कि महिला व बच्ची को नहर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए नजदीकी अस्‍पताल भेज दिया। जहां डाक्‍टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था महिला की पहचान रब्बानी पत्नी शहजाद निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर, मृतक बच्ची जिया पुत्री शहजाद उम्र तीन वर्ष के रूप में हुई है। वहीं नहर में डूबे दो अन्‍य जैनद, जैद की तलाश हेतु मौके पर जल पुलिस तथा एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभ‍ियान चलाया जा रहा है। घटना को लेकर महिला से जानकारी लेने पर बताया कि सुबह उसका किसी बात पर अपने पति से विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर उसने अपने बच्चों के साथ शक्ति नहर में छलांग लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here