देहरादूनः
उत्तराखंड में हर रोज रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं। लगातार उत्तराखंड में मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को उत्तराखंड में 658 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 18571 हो गई है। वहीं 250 लोगों की उत्तराखंड में अब तक मौत हो चुकी है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सबसे ज्यादा देहरादून से 179 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। हरिद्वार में 161, उधमसिंह नगर 90, टिहरी 64, अल्मोड़ 54, नैनीताल 45, बागेश्वर 16, चमोली 5, चंपावत 6, पौड़ी 6, पिथौरागढ़ 11, रुद्रप्रयाग 2, उत्तरकाशी में 19 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। शनिवार को 400 मरीज रिकवर होकर घर गए जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12524 हो गई है।