उत्तराखंड : कांग्रेस विधायक हरीश धामी की दो टूक , सांसद बलूनी जैसा काम राज्य सरकार को भी करना चाहिए
खबरो के नेटवर्क में बड़ी ख़बर उत्तराखंड से
उत्तराखंड आज सदन में आज धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने उत्तराखंड के मिस्टर कूल काम मे वन्डरफुल
नेता व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की
धामी ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में सांसद बलूनी द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वे उसकी प्रशंसा करते हैं। साथ ही उन्होंने देहरादून के डाटकाली क्षेत्र से जुड़े मोहण्ड में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे बलूनी के प्रयासों का भी उल्लेख किया।
विकास के मुद्दे पर दलीय भावना से ऊपर उठकर प्रशंसा या सहमति राजनीति की एक सुखद परिस्थिति है
इससे पहले भी पूर्व स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और किशोर उपाध्याय जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सांसद बलूनी के कार्यों की प्रशंसा खुले मन से कर चुके हैं
साथ ही आज हरीश धामी ने कहा कि नेटवर्क ना होने से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी 2 सालों से नहीं हुई है ऐसे में अनिल बलूनी ने जिस तरीके से काम किया है वैसे ही राज्य सरकार को भी काम करना चाहिए