हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक
देहरादून उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हो जाएंगी। परिषद ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा से संबंधित सामग्री केंद्रों में पहुंचा दी गई है। बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंटरमीडिएट की हिंदी विषय से होगी, जबकि दो मार्च को हाईस्कूल में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाएं 27 मार्च को लेखाशास्त्र विषय के साथ खत्म होंगी। परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 1317 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 231 संवेदनशील व 27 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 2,74,817 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,49,950 व इंटर के 1,24,867 परीक्षार्थी हैं। पिछली बार से यह संख्या करीब सात हजार कम है। पिछले साल 2,81,826 परीक्षार्थी थे। हालांकि हाईस्कूल में पिछले साल के मुकाबले 505 परीक्षार्थी बढ़े हैं, जबकि इंटर में 7514 परीक्षार्थी कम हुए हैं। पिछली बार इंटर में 1,32,381 परीक्षार्थी थे। इस बार 1,24,867 ही रह गई। फरवरी माह में हुई बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परिषद द्वारा 949 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।