कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चोटिल होने के बाद भी घर-घर पहुंचकर लोगों से अपने समर्थन में वोट मांगे। गोदियाल ने श्रीनगर शहर के विभिन्न मोहल्लों एवं घस्या महादेव सहित श्रीकोट से लेकर खिर्सू और अन्य स्थानों पर पहुंचकर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसने हर व्यक्ति के विकास और उन्नति की सोची है। कहा कि भाजपा ने प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाकर आज हर व्यक्ति का जीवन दूभर कर दिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जो पांच साल पहले लोगों ने गलती की थी, उसे दोबारा ना दोहराहें। कहा कि जो व्यक्ति लहर में जीत गया हो, वह कभी विकास नहीं कर सकता है। उन्होंने लोगों को 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते हुए कांग्रेस को सत्ता में काबिज करने का आह्वान किया।