पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया टूटे रानीपोखरी पुल का निरीक्षण , सीएम धामी से की ये बड़ी मांग
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ कहा कि यह बहुत चिंताजनक है कि यह पुल नदी में बहुत ज्यादा पानी आने से नहीं टूटा है पानी आया अगर पानी से ज्यादा नुकसान पहुंचा है वह इस एरिया में खनन हुआ है उससे पिलर के एक तरफ भी पानी आ गया
उनके अनुसार यह पुल तो बैलेंस पर आधारित होते हैं उनके अनुसार लगता है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गौला के पुल से सबक नहीं लिया है उन्होंने सीएम से मांग की कि सीएम एनुअल सेफ्टी ऑडिट करवाएं और उसे प्रकाशित करें उनके अनुसार सरकार देखे कि कहीं कोई ऐसी गलती तो नहीं हुई है जिसके चलते यह पुल टूटा है
हरीश रावत ने कहा कि जैसा मेरे को जानकारी मिली है पुल के नीचे निर्माण कार्य के लिए वहीं से खनन किया जा रहा था और वही का मेटेरियल वहां लगाया गया है उनके अनुसार कम से कम 3 – 4 सौ मीटर दूर निर्माण कार्य के लिए खनन नहीं होना चाहिए उनके अनुसार इन हाउस जांच टीम से काम नहीं चलेगा
मैं राज्य हित में बात कह रहा हूं उनके अनुसार अगर जांच करानी है तो बाहर की किसी एक्सपर्ट कमेटी से जांच करवाएं ताकि जो चीजों का खुलासा कर सके उनके अनुसार हमें अगर कारणों का पता चले तो हम बाकी फूलों को तो बचा सकें उनके अनुसार एक सोडा सरोली का पुल भी खतरे में है