देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट

अनलॉक उत्तराखंड बोलिये साहब : एक हफ्ते बढ़ा कर्फ्यू पर , रविवार को भी खुलेंगे मसूरी और नैनीताल, जिम-कोचिंग संचालन को भी अनुमति

 

अनलॉक उत्तराखंड बोलिये साहब : एक हफ्ते बढ़ा कर्फ्यू पर , रविवार को भी खुलेंगे मसूरी और नैनीताल, जिम-कोचिंग संचालन को भी अनुमति

उत्तराखंड में अनलॉक की प्रक्रिया चरण बद्ध रूप से जारी है। इस क्रम में अब पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल रविवार को भी खुलेंगी। वहीं अब कोचिंग और जिम भी खुलेंगे।

सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय किया गया है। अब बाजार पांच दिन के बजाय छह दिन गाइड लाइन का अनुसार खुले रहेंगे।

पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल रविवार को खुले रहेंगे, जबकि मंगलवार को बंद रहेंगे।

इसके साथ ही जिम और कोचिंग भी 50 फीसदी क्षमता तक खुलेंगे। कोचिंग में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया जा सकेगा।

केवल करियर ओरिएंटेड बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा मॉल और सिनेमाघर फिलहाल बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here