दुःखद उत्तराखंड भाजपा के पूर्व विधायक स्व. बोहरा के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ही दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम ।
दुःखद जानकारी है
उत्तराखंड नैनीताल विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रहे स्व. खड़क सिंह बोहरा के पुत्र एडवोकेट आशु बोहरा की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई।
ये हादसा इतना दर्दनाक था कि उनकी गर्दन टूटकर धड़ से नीचे लटक गई। वही इस घटना की सूचना पर कोटाबाग पुलिस चौकी की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बोहरा की कार स्वयं दुर्घटनाग्रस्त हुई या किसी वाहन से उनकी टक्कर हुई, इस बात पर संशय बना हुआ है। जिसके लिए पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बता दे कि साल 2004 में नैनीताल सीट से विधायक रहे स्व. खड़क सिंह बोहरा के दो पुत्र हैं।
ओर उनके छोटे पुत्र आशु बोहरा अपनी माता के साथ कोटाबाग के कुशानावाड़ (पतलिया) स्थित घर में रहते थे।
कल यानी शुक्रवार को बोहरा अपने निजी काम से कोटाबाग गए थे। शाम को लौटते समय उनकी आल्टो कार रास्ते में गुरुणी नाले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा लगभग 3:30 बजे का बताया जा रहा है।
वही मीडिया को एसओ कालाढूंगी दिनेश नाथ महंत ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि राहगीरों ने कोटाबाग पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। गाड़ी के सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने और एक दीवार से रगड़ने के निशान मिले हैं। हादसे की असल वजह की पुलिस जांच कर रही है।
इस सड़क हादसे में अचानक आशु बोहरा की मौत से परिवार में मातम छा गया। घर में माता कला बोहरा, बड़े भाई ललित मोहन बोहरा सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के इलाकों से आए तमाम लोगों ने ,
भाजपा , कांग्रेस के सभी राजनेताओं ने भी आशु की अचानक सड़क हादसे में मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।