दुःखद ख़बर उत्तराखंड से है
बता दे कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल में ऑल वेदर रोड का भारी भरकम पुश्ता टूटकर एक दो मंजिले मकान के ऊपर गिर गया, जिससे कमरे में सो रही तीन भाई बहनों की मलबे में दबकर मौत हो गई। साथ ही पत्थरों की चपेट में उनके पिता धर्म सिंह भी आ गए। रक्षा बंधन से पहले भाई बहनों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है दुःखद

जानकारी अनुसार
उन्होंने उस समय शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए बुलाया था फिर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीनों भाई बहनों के शव निकाल लिए।
मृतकों में धर्म सिंह के दो बच्चे और उनके साडू की एक बेटी शामिल है दुखद। बता दे कि शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हिंडोलाखाल के खेड़ागाड गांव के धर्म सिंह शौच के लिए मकान से बाहर निकले ही थे कि उनके दो मंजिला मकान के ऊपर ऑलवेदर रोड का पुश्ता मलबे के साथ आ गिरा

ओर इस दौरान कमरे में सो रहे तीनों भाई-बहनों को बाहर आने का मौका नहीं मिल पाया और पलभर में ही धर्म सिंह नेगी का पुत्र अंकित (18) और विनीता (25) के साथ ही उनके साडू देवली निवासी (नरेंद्रनगर) कमल सिंह की लड़की नीलम (18) मलबे में दब गए

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पांच बजे मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा राहत दल और एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने घटना के प्रति दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

तो वही स्थानीय लोगो का प्रशासन के खिलाफ गुसा था उनका कहना था कि सुरक्षा दीवार को सर्फ मट्टी व खराब मेटेरियल से भरा गया था
इसके लिए उन्होंने जांच की माग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here