ख़बर उत्तराखंड से : रिकॉर्ड आज 946 कोरोना मरीज देहरादून से हरिद्वार

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए।
आज 946 नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 22180 हो गया है।
तो 508 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 6871 हैं।
कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14945 है।

वही डीजी कानून व्यवस्था हुए सेल्फ क्वारंटीन हो चुके है
डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने खुद को क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने यह निर्णय पत्नी अलकनंदा अशोक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है। उन्होंने अपने स्टाफ और अधीनस्थों को सचेत रहकर काम करने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि, संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
तो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद का कार्यालय शुक्रवार से चार दिन तक बंद रहेगा।
यह फैसला कुछ कर्मचारियों के खांसी जुकाम से पीड़ित होने के चलते परिषद ने लिया है ओर
परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी होगा। 
वही राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना अब वार रूम तक भी पहुंच चुका है। वार रूम के क्लोज कॉन्ट्रेक्ट में आई एक डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना के स्टेट को-आर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा उनके स्टाफ में कार्यरत सात अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। 

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) भवन में चल रहे सभी कार्यालयों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइज कराया जाएगा, जबकि सभी कर्मचारी अगले तीन दिनों तक घर से काम करेंगे। शिक्षा महानिदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

उधर मंडल अध्यक्ष और पार्षद के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भाजपा महानगर कार्यालय को आठ सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने सभी पदाधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए हैं।  
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बताया कि मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी और पार्षद आलोक कुमार ने कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के संपर्क में कई अन्य लोगों के आने की भी आशंका है, इसलिए दफ्तर को बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है।

उन्होंने दोनों के संपर्क में आने
वाले लोगों से भी अपना टेस्ट कराने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।  इसके अलावा उन्होंने सभी पदाधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में हमें खुद, अपने परिवार और अन्य लोगों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठानी होगी। भाजपा महानगर के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना टेस्ट कराए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here