देहरादून मै सिर्फ 3000 रुपए के लिए दो युवको ने अपने दोस्त की हत्या कर दी

उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रहे हैं आलम यह है कि आए दिन देहरादून में हत्या की घटनाएं सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें दो युवको ने मात्र 3 हज़ार रुपये के लिए अपने ही एक दोस्त का गला दबाकर हत्या कर दी और जंगल में उसके शव को दफना दिया। दरसअल, पटेल नगर कोतवाली में 14 जुलाई को एक युवक के मिसिंग की शिकायत दी गई थी। जिसके बाद पुलिस के जांच में सामने आया कि मिसिंग युवक के ही दो मित्रों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बताया कि एक युवक के मिसिंग की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद उस शिकायत के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छानबीन करने के लिए टीम को भेजी गई लिहाजा युवकों के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर युवकों के आने जाने की जानकारी एकत्र की गई जिसमें पता चला कि मृतक युवक के साथ दो व्यक्ति आते जाते दिखाई दे रहे हैं। लिहाजा उन दोनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ कर उनसे पूछताछ किया।

जिसके बाद इन दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 9 जुलाई को वह लोग कारबारी के जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे हालांकि इसी दौरान उन लोगों के बीच में 3000 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दो लड़कों ने मिलकर युवक का गलाघोट दिया। और शव को जंगल में ही दफना दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को लेकर घटनास्थल पहुंची जहां दफनाए गए मृतक पवन को निकाला गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here