देहरादूनः उत्तराखंड में एक ही दिन में कोरोना के 946 नए मामलों के बाद अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राजधानी देहरादून कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है। गुरुवार को देहरादून में कोरोना के 272 मरीज संक्रमित मिले। जबकि प्रदेशभर में कोरोना से 300 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुरुवार को हरिद्वार से 135 केस मिले इसके अलावा उधमसिंह नगर से 194 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। नैनीताल से 105, अल्मोड़ा 48, बागेश्वर 1, चमोली 1, चंपावत 20, पौड़ी 31, पिथौरागढ़ 28, रुद्रप्रयाग 24, टिहरी 37 और उत्तरकाशी से 50 कोरोना मरीज मिले।
प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22180 पहुंच चुका है जबकि 14945 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तो वहीं 6871 मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। गुरुवार को 508 मरीज ठीक भी हुए।
सेल्फ क्वारंटाइन डीजी कानून
डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। उन्होंने यह निर्णय पत्नी अलकनंदा अशोक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया है। हालांकि डीजी कानून का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने अपने स्टाफ और अधीनस्थों को सचेत रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं।
भारतीय चिकित्सा परिषद कार्यालय बंद
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद का कार्यालय शुक्रवार से चार दिन तक बंद रहेगा। यह फैसला कुछ कर्मचारियों के खांसी जुकाम से पीड़ित होने के चलते परिषद ने लिया है। साथ ही परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी होगा।