अमित कुमार की अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोलिंग के दौरान सड़क हादसे के चलते मौत हो गई थी. 23 अक्तूबर को यह हादसा हुआ था. अमित महज 25 साल का था और उसकी नौ महीने पहले ही शादी हुई थी.करवाचौथ से एक दिन पहले अमित के शहीद होने से पूरे गांव में मातम परसा हुआ है
मंडी. शहीद पति की पार्थिव देह जब घर पहुंची तो पत्नी ने दुल्हन का जोड़ा पहनकर अपने पति को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के भटवाड़ा गांव में मंगलवार को शहीद सैनिक अमित कुमार की पार्थिव देह पहुंची, जिसके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा.
पूरे गांव के लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपने लाल को अंतिम विदाई दी. पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद अमित कुमार का अंतिम संस्कार किया गया.