नई दिल्ली :राजधानी में मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को, इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक दिल्ली में मानसून नहीं आने के संकेत दिए हैं. बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ-वेस्ट मानसून मौजूदा समय में भीलवाड़ा, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर के इलाकों से होकर गुजर रहा है. हालांकि, जिस तरह की हवाएं चल रही हैं, इसके बाद मानसून का दिल्ली की ओर बढ़ना संभव नहीं लग रहा है. इतना ही नहीं, मानसून के अगले चार दिन दिल्ली में नहीं दाखिल होने की भविष्यवाणी की गई है.
मौजूदा समय में दिल्ली में लू की आशंकाओं से मना किया गया है. इसके साथ ही हल्की बारिश के बाद, तापमान में गिरावट की बात कही गई है. हालांकि, यह भी कहा गया है कि उमस लोगों को परेशान कर सकती है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.