पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्रवाद, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता के लिए जो मार्ग दिखाया। वह आज भी हमारी प्रेरणा का स्रोत है : जोशी

देहरादून, 11 फरवरी। सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में महान विचारक, प्रखर राष्ट्रवादी और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीन दयाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों को नमन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के उनके दृष्टिकोण को दोहराया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्रवाद, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता के लिए जो मार्ग दिखाया। वह आज भी हमारी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद का सिद्धांत और अंत्योदय की अवधारणा ही भारतीय जनता पार्टी की प्रेरणा है। यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक राजनीतिक पार्टी बन गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह जन धन योजना हो, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या फिर हर घर जल, हर घर नल योजना सभी योजनाएं गरीबों और वंचितों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार उनके सिद्धांतों पर चलते हुए गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए लगातार कार्य रही है। इस दौरान मंत्री जोशी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनके पद चिन्हों पर चलने का भी आवाहन किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, आशीष थापा, अंकित जोशी, देवेन्द्र रावत, उत्तम रमोला, संध्या थापा, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, समीर डोभाल, पार्षद मोहन बहुगुणा, भावना चौधरी, योगेश घाघट आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here