एसजीआरआर खेलोत्सव-2022 बालक वर्ग में आयुष व बालिका वर्ग में ज्योति ने लगाई सबसे लंबी कूद

200 मीटर में अभिनव और रिया नौटियाल सबसे तेज़ दौड़े

400 मीटर में प्रणव प्रकाश व खुशी नयाल ने मारी बाजी

800 मीटर का खिताब ऋषभ रावत और मनीषा सिंह ने जीता

जैवलिन थ्रो में वरुण देउपा और खुशबु चौहान अव्वल

देहरादून।


  • श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2022 के पांचवां एथलीटों के नाम रहा। बालक व बालिका वर्ग में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्रिकेट के रोमाचंक मुकाबले में एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने 19 रनों से जीत दर्ज की। बालिका वर्ग खो-खो का खिताब स्कूल ऑफ नर्सिंग ने खिताबी जीत दर्ज की।

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर सोमवार को 200 मीटर दौड़ में अभिनव कुमार और रिया नौटियाल सबसे तेज धावक साबित हुए। 400 मीटर का खिताब प्रणव प्रकाश व खुशी नयाल के नाम आया। 800 मीटर में ऋषभ रावत और मनीषा सिंह विजयी रहे। जैवलिन थ्रो में वरुण देउपा औश्र खुशबू चौहान अव्वल रहे। ह्यूमैनिटीज के आयुष कुमार व मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज की ज्योति पांडे ने सबसे लंबी कूद लगाकर प्रतियोगिता का टाइटल खिताब जीता। बालिका वर्ग खो खो में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने खिताबी जीत दर्ज की। डिस्कस थ्रो में में ह्यूमैनिटीज के आयूष त्यागी व पैरामैडिकल की खुशबू चौहान अव्वल रहीं।
खेलोत्सव-2022 का सबसे बहुप्रतिक्षित क्रिकेट का फाइनल मुकाबला एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज बनाम एसजीआरआर एग्रीकल्चर साइंसेज के छात्रों के बीच खेला गया। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। मेडिकल कॉलेज की ओर से अनमोल कुमार ने आतिशी पारी खेलते हुए सर्वाधक 48 रन बनाए। निर्धारित 12 ओवरों में मेडिकल कॉलेज ने 118 रनों का लक्ष्य दिया। एग्रीकल्चर की ओर से अर्जुन ने 2 विकेट, आशीष ने 1 विकेट, प्रियांशू 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जुन ने सर्वाधिक 42 रनों का योगदान दिया। अंतिम 18 गेंदों पर 37 रनों की आवश्यता थी। अर्जुन का विकेट गिरते ही एग्रीकल्चर की टीम ढेर हो गई और 19 रनों से मैच हार गई।
एग्रीकल्चर ने 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। मैच ऑफ दि मैच अनमोल को चुना गया। मैन ऑफ दि सिरीज़ अर्जुन सिंह राणा को चुना गया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस.रावत, कुलसचिव डॉ आर.पी. सिंह, खेलोत्सव-2022 के समन्वयक डॉ मनोज गहलोत, डॉ सविता पाटिल, डॉ अरुण कुमार, डॉ एम ए बेग, डॉ अनिल थपलियाल, जी राजन, संदीप चोपड़, डॉ. सोनिया गम्भीर, वैभव शर्मा, एसपी जोशी, विजय नेगी, आदि खेल अधिकारियों ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here