उत्तराखण्ड के लोकप्रिय श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर सर्जरी विभाग ने सिर और गर्दन के कैंसर रोगियों के लिए एक विशेष ओपीडी शुरू की है।
बता दे कि यह विशेष ओपीडी मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक चलाई जाएगी।
वही अस्पताल के अध्यक्ष श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉक्टरों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि इंदिरेश अस्पताल सभी रोगियों को सस्ती दरों पर व्यापक एवं सर्वोत्तम कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज गर्ग ने कहा कि इस विशेष क्लिनिक को शुरू करने की तत्काल आवश्यकता है क्योंकि भारत में पुरुषों में मुंह का कैंसर सबसे आम कैंसर है। डॉ. पल्लवी कौल, जो हाल ही में इंदिरेश अस्पताल में कैंसर सर्जन के रूप में शामिल हुई हैं, मुंह के कैंसर के इलाज में माहिर हैं और क्लिनिक की प्रभारी होंगी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य उल्लेखनीय व्यक्तियों में डॉ अजीत तिवारी, डॉ प्रियंका, डॉ नीरज, श्री संतोष, सुश्री करिश्मा, सुश्री मोहिता शामिल थीं।
डॉ. पल्लवी ने कहा कि मुंह के कैंसर से बचाव के लिए गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, खैनी- किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन बंद करना चाहिए। उन्होंने आगे दोहराया कि मुंह के कैंसर का इलाज तभी संभव है
जब इसका शुरूआती स्टेज में ही पता चल जाता है और सही से कैंसर स्पेशलिस्ट के मार्गदर्शन में इलाज किया जाए। कोई भी व्यक्ति जो निम्नलिखित समस्याओं को विकसित करता है, उसे तुरंत कैंसर विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।
मुंह के कैंसर के लक्षण मुंह में छाला जो ठीक न हो रहा हो,मुंह में मखमली सफेद, लाल या धब्बेदार पैच होना चेहरे, गर्दन या मुंह पर ऐसा घाव जो ठीक नहीं हो रहा हो. मुंह में दर्द या परेशानी जो लगातार बनी रहती है.होंठ, मसूड़ों या मुंह के अन्य क्षेत्रों में सूजन, गांठ, धब्बे, पपड़ी या कटाव मुंह से बिना किसी वजह खून बहना दर्द या सुन्नता चबाने या निगलने, बोलने या जबड़े या जीभ को हिलाने में कठिनाई होना आवाज में परिवर्तन कृत्रिम दांतों का ठीक से फिट न होना गर्दन में गांठ होना आदि है