ये अनिल बलूनी है , ये रेल मंत्री है , ये रेल है ओर अब होगा 26 फरवरी को पूर्णागिरि एक्सप्रेस ओर 3 मार्च को सिद्ध बली एक्सप्रेस का भव्य उद्घाटन
बलूनी के महत्वपूर्ण कार्यो मै पलायन, पिछड़ेपन , बीमार पहाड़ को राहत, शिक्षा , वन ,रेल यातयात के साथ ही बुनियादी समस्याओं का सामना कर रहे पहाड़ की जनता के लिए किसी मरहम से कम नही
अनिल बलूनी राज्य सभा सांसद बनने से पहले ही राज्य के विकास कार्यों के प्रति सक्रिय, सतर्क और महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवेदनशील के साथ अपनी पारखी नज़र रखते थे और राज्य सभा सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने सभी अनुभवों का मिश्रण कर राज्य हित मे प्रयास किये ,
काम किये जो आज धरातल पर है ।
भाजपा में राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे बलूनी ने भविष्य के राजनेताओं के सामने एक नई लकीर खीच कर ये बताने का काम किया है कि केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों से मधुर रिश्तों का लाभ , ऊपर सही तर्क देकर ब्लू प्रिंट बनाकर कैसे ओर किस तरह से जनता को लाभ दिलाया जा सकता है जन हित में उत्तराखंड के लिए काम किया जा सकता है ओर आजकल बलूनी देवभूमि उत्तराखंड में ही मौजूद है
अनिल बलूनी को बहुत करीब से जानने वाले लोग कहते है कि वे अपने समकक्ष जनप्रतिनिधियों के वे मिसाल बनते जा रहे है ।
उनको राज्य की पूरी भौगोलिक जानकारी के साथ मुद्दों की समझ, परख है ।और उनके निरंतर प्रयासों और सियासी संबंधों से देवभूमि उत्तराखंड का विकास और राज्य के लोगों के विकास के लिए किस तरह से कुछ अलग किया जा सके जो धरातल पर जल्द उतरे जिसमे सबका साथ सबके विकास को सार्थक किया जा सके उस मुहिम में लगे रहते है जो उनको सबसे अलग बनाती है।
बलूनी ने सांसद चुने जाने के दिन से ही लीक से हटकर फैसले लेने आरंभ कर दिए थे ये बलूनी ही हैं, जिन्होंने सांसद बनने के बाद कार्यकर्ताओं को होर्डिंग, पोस्टर, अभिनंदन और स्वागत समारोह करने से साफ मना कर दिया
उन्होंने पहला वेतन राजकीय अनाथालय के बच्चों के कल्याण के लिए दान कर दिया। सांसद निधि का इस्तेमाल नाली खड़ंजों पर खर्च करने की परंपरा को तोड़ा और इसका इस्तेमाल बड़े कार्यों पर करने की एक नई रिवायत शुरू की।
कुछ वे महत्वपूर्ण कार्य जो कहते है कि
बलूनी ने कर दिखाया
1. नैनी दून एक्सप्रेस का संचालन
2. राज्य को एनडीआरएफ की पृथक बटालियन का आवंटन
3. कोटद्वार और उत्तरकाशी चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापना
4. पौड़ी के बौर गांव को गोद लिया
5. सेना और अर्द्धसेना के अस्पतालों में आम जनता का उपचार
6. आईटीबीपी के अस्पतालों में उपचार प्रारंभ कराया
7 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की पैरवी, समाधान अंतिम चरण में पहुंचाया
8 मसूरी पेयजल योजना के लिए 187 करोड़ स्वीकृत कराए
9. तीलू रौतेली व माधो सिंह भंडारी के स्मारकों को पुरातत्व विभाग से संरक्षित करवाना
10. टनकपुर-बागेश्वर से गैरसैंण-कर्णप्रयाग रेललाइन के सर्वे के लिए धन स्वीकृत कराना
11. रामनगर में आधुनिक बस पोर्ट की स्थापना
12. राज्य के लिए पृथक दूरदर्शन चैनल प्रारंभ करवाना
वही
-सांसद निधि से ऋषिकेश एम्स और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में रैन बसेरे बनाने की घोषणा
-नैनीताल पेयजल योजना के लिए केंद्र सरकार से धनराशि स्वीकृति का प्रयास
-ऋषिकेश में बसपोर्ट बनाने के लिए पहल के साथ अन्य राज्य हित मे बलूनी ने कैंसर जेसी घातक बीमारी से उबरने के बाद भी पूर्ण ऊर्जा के साथ नए लक्ष्य निर्धारित किये
ओर इसमे नए साल ये ये महत्वपूर्ण उपलब्धी भी जुड़ गई है
जी हा 26 फरवरी को पूर्णागिरि एक्सप्रेस ओर 3 मार्च को सिद्ध बली एक्सप्रेस का भव्य उद्घाटन होगा
आगामी 26 फरवरी को टनकपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरि एक्सप्रेस और 3 मार्च को कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्ध बली एक्सप्रेस का भव्य उद्घाटन होगा ओर रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके वर्चुअल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सदस्य अल्मोड़ा अजय टम्टा एवं लोकसभा सदस्य नैनीताल अजय भट्ट उपस्थित रहेंगे।
जानकारी है कि बलूनी आजकल उत्तराखंड में ही है ऐसे में संभावना है कि वे भी इस कार्यक्रम भागीदारी कर सकते है
अनिल बलूनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी उक्त सूचना साझा की है। दोनों ट्रेनों के उद्घाटन की तिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता के उपरांत सांसद बलूनी को प्राप्त हुई।
बता दे कि बलूनी के निवेदन पर ही दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर के लिए चलने वाली ट्रनों के नाम सिद्धबली और पूर्णागिरि एक्सप्रेस मंजूर हुआ था ओर बलूनी के निवेदन पर ही रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली से कोटद्वार और टनकपुर के लिए दो ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी थी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी को यह जानकारी दी थी तभ भी ओर आज भी।
बलूनी ने ही इन दोनों गाड़ियों के नाम स्थानीय भावनाओं, मान्यताओं और आस्थाओं के आधार पर रखने का सुझाव दिया था। रेल मंत्रालय ने उनके सुझाए नामों पर सहमति दी थी
सांसद बलूनी ने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया अनिल बलूनी कहते है कि मोदी सरकार आमजन की सेवा-सुविधा के लिए कृतसंकल्प है। मोदी सरकार के कालखंड में उत्तराखंड में रेल क्षेत्र में क्रांति हुई है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गढ़वाल-कुमाऊं को निर्बाध सेवा दे रही है। रेल मंत्रालय काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन पर गंभीरता से आकलन कर रहा है।
ओर बलूनी आज राज्य हित के लिए मील का पत्थर साबित हों रहे है