देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट

कल कब क्या हो किसने जाना देखो भारी बारिश के बाद कैंपटी फॉल में भरा मलबा, ओर सैलानियों के लिए अब ना

बता दे कि

उत्तराखंड के टिहरी गढवाल स्थित कैंपटी फॉल में भारी बारिश के चलते पानी बढ़ गया है। इसके चलते पुलिस ने सैलानियों के जाने पर रोक लगा दी है। बता दें, कर्फ्यू में ढील के बाद कैंपटी फॉल में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे थे।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने फॉल में निश्चित संख्या में पर्यटकों के जाने की अनुमित दी थी। वहीं अब लगातार बारिश से कैंपटी फॉल में मलबा और पानी बढ़ गया है। कैंपटी की मुख्य झील पूरी तरह से मलबे से भर गई है। ऐसे में पुलिस ने पर्यटकों को झरने में जाने से रोक दिया है। 

कैंपटी पुलिस थाना इंचार्ज नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि कैंपटी की झील बारिश के कारण मलबे से भर गई है। भारी बारिश से झरने का बहाव भी तेज हो गया है। इससे सुरक्षा की दृष्टि से सैलानियों को नहीं जाने दिया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here