मॉनसून को देखते हुए खाद्य विभाग ने 6 जिलों में भेजा राशन
नी: मॉनसून के लिए खाद्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. मॉनसून के मद्देनजर खाद्य विभाग ने पहाड़ी जिलों को अतिरिक्त राशन भिजवाया है. खाद्य विभाग ने कुमाऊं मंडल के 6 पहाड़ी जिलों के लिए 3 महीने का अतिरिक्त 54 हजार कुंतल भिजवाने का काम किया है. राशन का उठान 30 जून तक था, जो अब पूरा हो गया है. ऐसे में अब पहाड़ पर आपदा या लैंडस्लाइड के दौरान लोगों को खाद्यान्न संकट से नहीं जूझना होगा.
खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि खाद्य विभाग ने पिथौरागढ़ ,अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल के कुछ इलाकों के लिए 3 महीने की अतिरिक्त राशन भेजा है. उन्होंने बताया कि दूरस्थ इलाकों में आपदा के दौरान राशन कार्ड धारकों को किसी तरह का कोई खद्यान्न संकट ना हो, जिसके मद्देनजर 22 हजार कुंतल गेहूं और 32 हजार कुंतल चावल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि खाद्यान्न को जनपद के आंतरिक गोदामों तक पहुंचा दिया गया है, जो 30 जून तक उठान था वो पूरा हो चुका है.