हाल ही में पुष्कर धामी ने की ये बड़ी घोषणा, राज्य की जनता को मिलेगा इसका लाभ… पढ़े रिपोर्ट

 

उत्तराखंड के 11वें सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने आज पद और गोपनियता की शपथ ली. धामी के साथ 11 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी और उत्तराखंड की जनता का सबसे पहले धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं.

मेरी पार्टी ने एक ऐसे नौजवान को मौका दिया, जो एक सामान्य और सैनिक के परिवार में पैदा हुआ. मेरी कोई राजनीतिक पृष्टिभूमि नहीं थी. उसके बावजूद भी पार्टी ने मुझे मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर दिया. मैं लंबे समय से छात्र राजनीति में रहा हूं. अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं, मैंने लगातार नौजवानों के बीच काम किया है.

कोरोना संकट की वजह से जो प्रदेश के नौजवानों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हुआ है. राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण के कारण हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. चारधाम यात्रा ठप होने से पर्यटन व्यवसायी से जुडे़ लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि हम उसे रास्ते पर लाए. हमारे प्रदेश के लिए पर्यटन और चारधाम यात्रा को चलाना अति आवश्यक है. साथ ही धामी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी खाली पदों को भरेंगे. साथ ही नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here