बद्रीनाथ में राजेंद्र भंडारी की हार :
चुनाव के दौरान भंडारी का दो साल पुराना एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके चलते उन्हें ब्राह्मण वोटों का समर्थन नहीं मिल सका। इस ऑडियो में भंडारी के विवादित बयान ने उनकी छवि को धक्का पहुंचाया और अंततः उनकी हार का कारण बना
वैसे तो इस बार के चुनावों में भाजपा के लिए उत्तराखंड में खोने के लिए कुछ नहीं था,क्योंकि जिन दोनों सीटों पर मध्यावधि चुनाव हो रहे थे ,वो दोनों सीटें पिछली बार उसके पास नहीं थी।
पर फिर भी ये चुनाव प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा दे गए और भारतीय जनता पार्टी ने एक नई कहानी लिख डाली।
मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में जहां एक तरफ मंगलौर सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वहीं बद्रीनाथ में पार्टी ने वही परिणाम हासिल किया जिसकी भविष्यवाणी की जा रही थी।
मंगलौर, जो मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, में भाजपा ने इस बार ऐतिहासिक प्रगति दिखाई, पिछले चुनावों में जहां पार्टी हमेशा तीसरे या चौथे स्थान पर रही थी, इस बार मुकाबला बहुत कड़ा रहा। भाजपा मात्र 422 वोटों से हार गई, हालांकि यह हार निराशाजनक हो सकती है, लेकिन इसके पीछे की कहानी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।
मंगलौर जैसी सीट पर भाजपा ने साबित कर दिया कि वह उन सीटों को भी जीतने में सक्षम है, जिन पर पारंपरिक रूप से विपक्षी दलों का दबदबा रहा है।
भाजपा की इस जमीनी पकड़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह पार्टी की रणनीति और जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों का ही परिणाम है।
मंगलौर में भाजपा की हार के बावजूद, यह साफ है कि पार्टी ने वहां अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और अगले चुनावों में वह यहां और इस जैसी अन्य सीटों पर और भी मजबूती से उभर सकती है।
वहीं दूसरी ओर, बद्रीनाथ में भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को अपने पुराने बयानों का खामियाजा भुगतना पड़ा।
चुनाव के दौरान भंडारी का दो साल पुराना एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके चलते उन्हें ब्राह्मण वोटों का समर्थन नहीं मिल सका।
इस ऑडियो में भंडारी के विवादित बयान ने उनकी छवि को धक्का पहुंचाया और अंततः जो उनकी हार का कारण बना।
माना जा रहा है, जो भी लोग राजेंद्र भंडारी को पार्टी में लेकर आए थे, अब उनसे भी जवाबतलब हो सकता है।
अब उम्मीद ये की जा रही है कि पार्टी भविष्य में ऐसे लोगों से भी सावधान रहेगी, जो बिना राय मशवरा किए अन्य पार्टियों से नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हैं, जिनसे बाद में पार्टी की फजीहत होती है।
बहरहाल, मंगलौर को हारकर भी भाजपा ने ये सिद्ध कर दिया कि वो ऐसी सीटें जीतने में भी सक्षम है,जिन पर विपक्षी अपना दावा करते आए हैं।
देखिए , आगे आगे होता है क्या!!!