चमोलीः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। राज्यपाल सुबह 9.45 बजे हेलीकॉप्टर से आर्मी हेलीपैड पर पहुंचीं और वहां से मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद बदरीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान राज्यपाल ने 25 मिनट तक पूजा-अर्चना करते हुए वेदपाठ भी किया।
इसके बाद मंदिर की परिक्रमा के उपरांत देवस्थानम बोर्ड ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद राज्यपाल ने अपने पति प्रदीप कुमार मौर्य के साथ ब्रह्मकपाल में पिंडदान किया। राज्यपाल ने पीएम मोदी के जन्मदिवस की पूजा और कोविड-19 से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना की।
वही मंदिर से लौटने के बाद राज्यपाल ने बदरीनाथ बस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के कक्षा 9 से 12वीं तक के आर्थिक तौर पर कमजोर और मेधावी 70 छात्र-छात्राओं को वर्चुअल पढ़ाई के लिए जिओ 4जी स्मार्ट फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस कोविड संकट के दौर में गरीब और मेधावी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी न हो, इसके लिए होनहार बच्चों को जिओ 4जी स्मार्ट फोन दिए। राज्यपाल ने बच्चों को स्मार्ट फोन एवं मास्क बांटते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने माणा गांववासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी गांववासियों को मास्क भी बांटे। माणा गांव के प्रधान ने राज्यपाल मौर्य को फूल माला और शॉल भेंट कर धन्यवाद दिया। राज्यपाल ने माणा के पास का घस्तौली तक भ्रमण कर सेना के अधिकारियों का मनोबल भी बढ़ाया और बॉर्डर रोड निर्माण में लगी बीआरओ के अच्छे कार्यों की खूब प्रशंसा भी की। राज्यपाल ने देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह से चारधाम यात्रा के विषय में जानकारी ली।