Monday, December 23, 2024
Home खबर इंडिया देहरादून के इस टैक्सी चालक से आज पीएम मोदी ने की बात….इस...

देहरादून के इस टैक्सी चालक से आज पीएम मोदी ने की बात….इस काम को लेकर की जमकर तारीफ… खुश होकर बोले….

0
318

देहरादून के इस टैक्सी चालक से आज पीएम मोदी ने की बात….इस काम को लेकर की जमकर तारीफ… खुश होकर बोले….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज डिजिटल इंडिया का कैसे उपयोग हो रहा है उसको लेकर देशभर के कई लाभार्थियों से आज वर्चुअल बातचीत की इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देहरादून के टैक्सी चालक हरिराम से बातचीत की तो हरिराम ने बताया क्योंकि जिंदगी कैसे डिजिटल इंडिया का फायदा उठाकर बदल गई है।

हरिराम के अनुसार वन नेशन वन राशन का उपयोग करते हुए जहां वह देहरादून में राशन ले पा रहे हैं वही उनका परिवार हरदोई में राशन ले पा रहा है। वही हरिराम ने प्रधानमंत्री को बताया कि जब प्रधानमंत्री द्वारा भीम एप का उपयोग करने का आह्वान किया गया था तभी उन्होंने जिसका उपयोग करना शुरू कर दिया था और आज वह टैक्सी की पेमेंट भीम ऐप के माध्यम से लेते हैं प्रधानमंत्री ने हरिराम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कैसे एक आम आदमी डिजिटल इंडिया का फायदा उठाकर अपनी जिंदगी को बदल रहा है उसका जीता जागता उदाहरण हरिराम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Loading...