दिल्लीः कोरोना के मामले में भारत दुनिया के उन तीन देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना संक्रमण से एक लाख से ज्या दा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत से ज्याद अमेरिका में 2.12 लाख और ब्राजील में 1.44 लाख से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी। उसके बाद 203 दिनों में मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि ज्यादा जांच के बावजूद नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मरीज कोरोनामुक्त हो रहे हैं। हालांकि हर दिन 1 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हो रही है।

पिछले 24 घंटे में 1049 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटे में देशभर में 1049 मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र 424, तमिलनाडु 67, यूपी 84 और केरल में 20 मौतें हुईं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,00,768 हो गई है। शनिवार को 79,042 नए कोरोना मरीज मिले। देश में कोरोना का आंकड़ा 64.64 लाख से ज्यादा हो गया है। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 54.15 लाख से ज्यादा हो गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here