बलरामपुरः रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार गैसड़ी कोतवाली की पीड़ित बिटिया के घर पहुंचे। दोनों से पीड़िता के घर जाकर उसके नाना, पिता, माता, भाई और बहन से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को बिटिया को इंसाफ दिलाने तथा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और दरिंदगी करने वाले आरोपियों पर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करेगी। सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की पैरवी कर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा। डीएम डीएम कृष्णा करूणेश खुद पीड़ित परिवार की निगरानी करेंगे और लगातार उनके संपर्क में रहेंगे।

बिटिया के साथ हुआ दुष्कर्मः अवनीश

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों अधिकारियों ने माना कि बिटिया के साथ क्रूरता हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत से पहले बिटिया के शरीर पर चोट के 10 निशान पाए गए। बिटिया की आंख और मुंह बंद था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिटिया की मौत लिवर और आंत फटने, ज्यादा खून बहना, प्राइवेट पार्ट में चोट और खून के थक्के पाए गए।

दोषियों को रिमांड पर लेगी पुलिस

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस ने आरोपी शाहिद, शाहिल, सगीर और मो. रफीक को पहले ही जेल भेज चुकी है। परिजनों की मांग पर सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ में अगर किसी और शख्स की घटना में शामिल होने का पता चलता है तो उसे भी जेल भेजा जाएगा। सभी आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट पर मुकदमा चलाकर पैरवी की जाएगी। डीआईजी और डीएसपी को मामले की गहनता से जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here