उत्तराखंड से बड़ी ख़बर
कल होने वाली त्रिवेंद्र कैबिनेट बैठक पोस्ट्पोन्ड हो गई है
CM के स्टाफ के लगभग 102 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ CM रावत 3 दिन के लिए के लिए सेल्फ Isolation में चले गए हैं।
ख़बरों के नेटवर्क पर
उत्तराखंड से बड़ी ख़बर
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
सूत्र बता रहे हैं की कल होने वाली त्रिवेंद्र कैबिनेट बैठक पोस्ट्पोन्ड हो गई है।
सूत्रों की माने तो कैबिनेट बैठक इसलिए टालनी पड़ी क्योंकि CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्टाफ के दो लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित होने वाले स्टाफ हैं ड्राइवर और PSO
अभी तक
जानकारी यह आ रही है कि आज स्टाफ के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद CM त्रिवेंद्र एक बार फिर सेल्फ Isolation में चले गए हैं साथ ही CM के स्टाफ के लगभग 102 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ।
CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने परिवार के साथ कोरोना टेस्ट करवाया, CM रावत और उनके परिवारजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
लेकिन फिर सावधानी बरते हुए CM रावत 3 दिन के लिए के लिए सेल्फ Isolation में चले गए हैं।