ख़बर इंडिया :  स्वच्छता सर्वेक्षण में  उत्तराखंड को मिले तीन पुरस्कार, काम बोलने लगा है बधाई त्रिवेंद्र सरकार

स्वच्छता सर्वेक्षण में  उत्तराखंड को तीन पुरस्कार
100 से कम शहरों वाले राज्यों में प्रदेश का तीसरा स्थान 

 

बता दे कि
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों में राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के सभी नगर निगमों ने अपनी रैंकिंग सुधारी ली है।
ओर एक लाख से कम आबादी वाले शहरों के बीच सिटीजन फीडबैक के मामले में नंदप्रयाग नगर पंचायत पहले और अल्मोड़ा कैंट को देशभर में तीसरा स्थान हासिल हुआ है बधाई ।

जबकि सौ से कम शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को भी देशभर में बेस्ट परफॉर्मिंग तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
देशभर के 4242 शहरों और 62 कैंट बोर्ड के बीच कराए गए सर्वेक्षण में उत्तराखंड के निकायों ने हर श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन किया है।

बता दे कि  जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उत्तराखंड 19वें स्थान पर रहा है। इस श्रेणी में 17 राज्य और सात केंद्र शाषित प्रदेश शामिल थे।

पुरस्कार से मिलेगी प्रेरणा

कोविड के कारण इस साल सर्वेक्षण रैंकिग समारोह ऑनलाइन जारी किया गया। जिसमें दिल्ली से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भाग लिया। जबकि देहरादून सचिवालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भाग लिया। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि रैंकिंग से निकायों को और सुधार की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी इसमें और सुधार की गुंजाईश है। 

वही छोटे निकायों ने किया अच्छा प्रदर्शन 

राज्य के छोटे निकायों ने इस साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है। पचास हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रामनगर ने देशभर में 18वां, जसपुर ने 56, पिथौरागढ़ ने 58 वां स्थान हासिल किया है। 25 हजार से 50 हजार के बीच आबादी वाले शहरों में नैनीताल ने 68 वां और सितारगंज ने 106वां स्थान हासिल किया है। जबकि इससे कम आबादी वाले शहरों में मुनि की रेती ने 12 वां, उखीमठ ने 41, भीमताल ने  50 वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह गंगा टाउन श्रेणी में भी गौचर ने तीसरा, जोशीमठ ने चौथा, रुद्रप्रयाग ने पांचवां, श्रीनगर ने छठवां और गोपेश्वर ने आठवां स्थान हासिल किया है।
बधाई उत्तराखंड
वही मुख्यमंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 में देहरादून शहर को रैंकिंग में मिले सुधार के लिये मेयर सुनील उनियाल को बधाई दी।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देहरादून शहर को 124वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि 2019 के सर्वेक्षण में शहर को 384वां स्थान प्राप्त था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मेयर देहरादून एवं मुख्य नगर आयुक्त के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश ने गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष स्वच्छता में काफी सुधार किया है, जो सर्वेक्षण के एक साल में आये अंकों के उछाल से स्पष्ट होता है। स्वच्छता के क्षेत्र में अभी काफी कुछ किया जाना है। पिछले वर्ष के मुकाबले शहरों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसके लिये समेकित प्रयासों की भी जरूरत बतायी।
मुख्य नगर आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश के सभी नगर निगमों में देहरादून को प्रथम तथा नगर निकायों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

ओर अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वायरल हो रहै है देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here