
*चंपावत उपचुनाव में मतदान शांति से निपट गया। बारिश होने के बावजूद 64.14 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।*
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। एसपी देवेंद्र पींचा और सीओ बीसी पंत के नेतृत्व में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त था। चार (टनकपुर वन पंचायत, छीनीगोठ, पचपकरिया और दियारतोली) बूथों पर ईवीएम, वीवीपैट में खामी आने से 20 मिनट से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। चंपावत सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी टक्कर दे रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि चंपावत सीट पर 96213 मतदाताओं में से 61711 (64.14) ने मतदान किया। अभी अंतिम आंकड़े नहीं मिल सके हैं और ना ही महिला-पुरुष मतदान का प्रतिशत मिल सका है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध थे। पुलिस और अर्धसुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए थे। कहीं से अशांति या विवाद की सूचना नहीं है। प्रेक्षक अल्का श्रीवास्तव ने कई मतदान केंद्रों का मुआयना किया।
इस तरह से आगे बढ़ा मतदान (प्रतिशत में)
समय : मतदान
9 बजे तक: 16.09
11 बजे तक 33.96
1 बजे तक 45.49
3 बजे तक: 51.83
मतदान खत्म होने तक: 64.14
चंपावत की विधानसभा सीट के मतदेय स्थल और मतदान प्रतिशत:
वर्ष- कुल मतदाता- मतदान- मत प्रतिशत
2002 71020- 38893- 54.76
2007 94344- 54727- 64.88
2012 76385- 58187- 76.17
2017 88781- 58979- 66.43
2022 96016- 63370- 65.99
2022 (उपचुनाव) 96213- 61711- 64.11