ख़बर वायरल है : 20 दिन में कोरोना ले सकता है 19,000 अमेरिकियों की जान!: सरकारी एजेंसी!

अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के एक आकलन के मुताबिक, अगले 20 दिनों में 19,000 अमेरिकियों की मौत कोरोना वायरस से हो सकती है. जुलाई के आखिरी कुछ दिन ऐसे रहे हैं जब अमेरिका में एक दिन में कोरोना से 1400 से अधिक मौतें हुई हैं. वहीं, अब तक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,58,375 हो चुकी है और 48 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

बता दे कि सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार , CDC की ओर से 22 अगस्त तक अमेरिका में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 73 हजार तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है!
ओर अगले 30 दिनों तक रोज औसतन एक हजार मौतें हो सकती हैं.
रविवार को व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस रेस्पॉन्स को-ऑर्डिनेटर डॉ डेबराह बर्क्स ने कहा कि अमेरिका कोरोना महामारी के एक नए फेज में पहुंच गया है!
वही डॉ डेबराह बर्क्स ने कहा कि आज जो हम देख रहे हैं वह मार्च और अप्रैल से अलग है. बहुत तेजी से संक्रमण फैल रहा है. असल में अब अमेरिका के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलना शुरू हो गया है.

तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना महामारी अब अमेरिका की हर कम्युनिटी में फैल रही है. इसके साथ-साथ संक्रमित होने वाले लोगों की दर भी बढ़ रही है. रविवार की सुबह के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के 34 राज्यों में संक्रमित होने की दर काफी अधिक थी,

एक तरफ अमेरिका में संक्रमण की दर बढ़ रही है, लेकिन कई राज्यों में कुल टेस्ट के आंकड़े घट रहे हैं. कई एक्सपर्ट्स ने इसे खतरनाक बताया है. वहीं, जुलाई के आखिरी कुछ दिन ऐसे रहे हैं जब अमेरिका में 71 हजार या 78 हजार नए केस सामने आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here