त्रिवेंद्र की नीतियों ने, बेरोजगारी में सबसे आगे पहुंचाया उत्तराखंड को – आप
CMIE के आंकड़ों ने खोली,त्रिवेंद्र सरकार के रोजगार पर दिए आंकड़ों की पोल,बेरोजगारी में प्रदेश अव्वल – आप
सीएमआईई के बेरोजगारी के आंकड़े देने के बाद त्रिवेंद्र सरकार की प्रदेश में दिए रोजगार के आंकड़ों की पोल खुल चुकी है और रोजगार ना देने को लेकर ये सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। जिसका जिक्र सीएमईआई के आंकड़ों में है पूरे देश में 22.3 फीसदी आंकड़ों के साथ उत्तराखंड सबसे आगे है। जहां ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कैसे प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पूरे देश में बेरोजगारी दरों में उत्तराखंड को सबसे आगे ले आए। आप प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को इसका जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष रोजगार पर लाखों युवाओं को रोजगार देने के झुटे आंकड़े पेश करते रहे। अब रिपोर्ट आने के बाद साफ है सरकार का रोजगार देने का आंकड़ा सिर्फ जुमला ही है और आप अध्यक्ष ने इस सरकार को जुमले की सरकार बताया।
सीएमई आई के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में सर्वाधिक 22.3 फीस दी बेरोजगारी है, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में यह दर 4.2 फ़ीसदी है जबकि राजस्थान में 15.3 फ़ीसदी, दिल्ली में 12.2 फ़ीसदी, बिहार में 11.9 फ़ीसदी, पंजाब में 9.6 फ़ीसदी, बंगाल में 9.3 फीस दी, महाराष्ट्र में 4.5 फ़ीसदी, झारखंड में 8.2 फ़ीसदी, उड़ीसा में 2.1 फ़ीसदी और छत्तीसगढ़ में 2 फ़ीसदी है। कलेर ने कहा कि उत्तराखंड झारखंड और छत्तीसगढ़ का निर्माण एक साथ हुआ था लेकिन अगर बेरोजगारी के आंकड़े देखें तो इन आंकड़ों में जमीन आसमान का अंतर है। प्रदेश सरकार का दावा है इन साढ़े 3 वर्षों में सरकार ने लाखों लोगों को रोजगार दिया यही नहीं कुछ दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा था कि सरकार ने अपने कार्यकाल में लगभग 7 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया है। आम आदमी पार्टी पूछती है अगर सरकार ने वाकई में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध किए तो उनको सार्वजनिक करें। आप अध्यक्ष ने सरकार को चेताते हुए कहा, रोजगार पर झूट बोलना बंद करें क्युकी प्रदेश में बेरोजगारी का ग्राफ 22.3 फ़ीसदी पहुंच गया जो पूरे देश में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। बीजेपी के राज में इन आंकड़ों ने उत्तराखंड का नाम शर्म से डूबा दिया है। देवभूमि का ऐसा अपमान प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश सरकार कई योजनाओं का हवाला देते हुए प्रदेश में रोजगार का हो हल्ला कर रही है लेकिन के आंकड़े सरकार की सच्चाई को बयान कर रहे हैं जो सरकार की कथनी और करनी में फर्क बताता है।