‘आप’ के सदस्यता समारोह में उड़ाई गई कोविड-19 की धज्जियां।
देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में बीजेपी-कांग्रेस से लेकर आम लोगों का पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला चल रहा है। हर रोज सैकड़ों लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। खुद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत कर रहे हैं। लेकिन कोरोना काल में सभी नियमों को दरकिनार किया जा रहा है।
मंगलवार को देहरादून में पार्टी के सदस्यता ग्रहण समारोह में कोविड-19 के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। सदस्यता समारोह में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने समाजिक दूरी का कोई पालन नहीं किया। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे लोग सामाजिक दूरियों का पालन नहीं कर रहे हैं। बल्कि खुद ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष कलेर नए सदस्यों के साथ हाथ उठाकर पार्टी के बढ़ते कुनबे का जश्न मना रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ न मिलाने की अपील करते हैं। वहीं समारोह में दर्जनों लोग बिना मास्क लगाए दिखे जबकि कई लोग मास्क मुँह और नाक से नीचे लटकाकर खाना पूर्ति करते दिखे।