नेगी , रावत , बिष्ट ,उनियाल, थपलियाल , ये जी ,ओ जी , भाईजान तक ने कहा दिया धर्मपुर विधानसभा सीट से अबकी बार बीर सिंह पंवार ( चमोली की फास बने पंवार तो दिनेश के लिए भी टेंशन हो गई पैदा )

धर्मपुर विधानसभा सीट पर भाजपा में टिकट के प्रबल दावेदार रहे बीर सिंह पंवार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करवा चुके है
बता दे कि पंवार के साथ समर्थकों का भारी जमावड़ा रहा। पंवार ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर वह लगातार जनता के बीच काम कर रहे हैं। जनता की इच्छा पर ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।
पंवार ने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन्होंने पिछले दस सालों से जनहित के बहुत काम किये हैं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुझाव पर ही पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी की गई थी। लेकिन, भाजपा ने टिकट नहीं दिया। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आदेश पर चुनाव मैदान में हूं। उन्होंने कहा कि जनता का विराट समर्थन उन्हें मिल रहा हैओर उन्हें विस्वास है कि जनता के असीम स्नेह व समर्थन से उनकी ज़ीत तय है

वही नामांकन कराने के बाद बीर सिंह पंवार क्षेत्र में जनता के बीच गए। तो उन्होंने ताबड़तोड़ बैठकें की और लोगों को अपने विचारों व क्षेत्र के विकास के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताया। बहराल बीर सिंह पवार के चुनावी मैदान में खड़े होने से
भाजपा के लिए ये सीट निकालना अब उतना आसान नही जितना भाजपा समझ रही है क्योंकि गढ़वाली लोगो के साथ साथ पवार को अन्य जाती के लोगो का भी समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here