देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार, एक घंटे तक चली मुलाकात, अटकलें तेज

NCP के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।

नई दिल्ली. NCP के मुखिया शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। मुलाकात किस विषय को लेकर अभी ये स्पष्ट नहीं है जिस वजह से अटकलें तेज हैं। शरद पवार कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे, आज उन्होंने पीएम से मुलाकात की। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा हुई होगी। हालांकि सरकार के सूत्रों का कहना है कि ये मीटिंग सहकारी समितियों को लेकर थी, लेकिन पीएम के साथ शरद पवार के एक घंटे तक मिलने के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

कहा ये भी जा रहा है कि इस बैठक में आगामी संसद सत्र को लेकर चर्चा हुई होगी। राजनीतिक जानकारों का ये भी कहना है कि जिस तरह से शरद पवार ने कृषि कानून, फिर 2024 के चुनाव में विकल्प के तौर पर नेतृत्व करने और राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने पर यू टर्न ले लिया है, उस से ये भी कयास लगाए जा रहे है कि क्या एनसीपी बीजेपी से परोक्ष या अपरोक्ष रूप से सुलह कर सकती है। हाल फिलहाल में NCP के नेता लगातार जांच एजेंसियों के रडार पर हैं कुछ पर एक्शन भी शुरू हुआ है। नए सहकारिता मंत्रालय से महाराष्ट्र में सहकारिता के राजनीति के बादशाह कहे जाने वाले एनसीपी को दिक्कतें भी हो सकती हैं। ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here