प्रभावित को धनराशि समय पर न दिए जाने भड़के मंत्री, अधिकारियों की लगाई क्लास

महाराज ने जनपद को दी 14 करोड़ की सौगात


12.46 करोड़ की धनराशि ग्राम पंचायतों के खाते में की ट्रांसफर

टिहरी।

पुनर्वास हेतु सरकार द्वारा निर्गत धनराशि को प्रभावित विस्थापित परिवारों को समय पर वितरित न किये जाने पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक के दौरान अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि बांध विस्थापितों के योगदान के कारण ही आज टिहरी बांध से बिजली पूरे देश को मिल रही है। इसलिए उनकी समस्या हमारी समस्या और निश्चित रूप से इसका निराकरण किया जाना चाहिए।

उक्त बात प्रदेश के सिंचाई, पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने गढ़वाल भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे दिन जनपद टिहरी को सिंचाई, सड़क और पंचायतीराज विभाग की 13 करोड़ 12 लाख 85 हजार की 11 विकास योजनाओं की सौगात देने के अलावाj पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 12.46 करोड़ की धनराशि की द्वितीय छमाही किस्त का ग्राम पंचायतों के खातों में अॉनलाइन हस्तांतरण के मौके पर टिहरी बांध पुनर्वास संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए कही।

प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने गढ़वाल भ्रमण के दौरान जनपद टिहरी पहुंचकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सिंचाई, सड़क और पंचायतीराज विभाग की 13 करोड़ 12 लाख 85 हजार की 11 विकास योजनाओं की सौगात देने के अलावा पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त 12.46 करोड़ की धनराशि की द्वितीय छमाही किस्त का 1034 ग्राम पंचायतों के खातों में PFMS के माध्यम से One Click द्वारा हस्तांतरण भी किया। इस मौके पर उन्होने टिहरी बांध पुनर्वास समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायकों के साथ बैठक कर उनके निराकरण हेतु मंथन भी किया। बैठक के दौरान सिंचाई मंत्री ने श्री महाराज ने पुनर्वास हेतु सरकार द्वारा निर्गत धनराशि को प्रभावित विस्थापित परिवारों को समय पर वितरित न किये जाने पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होने कहा कि टिहरी बांध विस्थापितों के योगदान के कारण ही आज बांध से बिजली पूरे देश को मिल रही है। इसलिए आपकी समस्या हमारी समस्या है और इसका समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

महाराज ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद भिलंगना विकासखण्ड में बूढ़ाकेदार व विनयखाल की 4 करोड़ 88 लाख 74 हजार की (55.240 किमी0) 20 पर्वतीय नहरों के सुदृढ़ीकरण योजना, भिंलगना विकासखण्ड के अंतर्गत घुत्तू बाजार एवं देवंज ग्राम की 4 करोड़ 85 बाढ़ सुरक्षा लाख 25 हजार रुपये की सिंचाई
योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ-साथ लोनिवि मंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना के अंतर्गत 92 लाख 88 हजार की लागत से बनने वाले कोन्ती-बणगांव-सिलोली सेरा-चिलयालगांव तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य, द्वितीय चरण स्टेज-1, ग्राम सटियाला के तोक से ग्राम गवाणा मल्ला तक 61 लाख 71 हजार की धनराशि के मोटर मार्ग द्वितीय चरण स्टेज-1 के नव निर्माण कार्य और 99 लाख 27 हजार की धनराशि से बनने वाले घण्डियालधार से हडियाणा मल्ला श्री नागेन्द्र देवता मंदिर से खोमचू नामे तोक खोली तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य द्वितीय चरण का स्टेज-1 का भी शिलान्यास किया।

पंचायतीराज मंत्री महाराज ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जनपद के विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम पंचायत पिपोला ढुंग में 10.00 लाख, ग्राम पंचायत मन्दार में 20.00 लाख, विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत पलास में 15.00 लाख, ग्राम पंचायत कोलधार में 15.00 लाख, ग्राम पंचायत वीड में 15.00 लाख, विकासखण्ड भिलंगना के ग्राम पंचायत मेड में 10.00 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया।
पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने PFMS के माध्यम से One Click द्वारा 1034 ग्राम पंचायतों को पंचम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त द्वितीय छमाही किस्त रू 12.46 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण जनपद के ग्राम प्रधानों के खाते में किया।

इस अवसर पर धनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला महामंत्री उदय रावत, राजेन्द्र जुयाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, टीएचडीसी के ईडी एल.पी जोशी,
जाखणीधार ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी, चम्बा ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, प्रमुख भिलंगना श्रीमती वशुमति धणाता और वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here