देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
प्रेस नोट
आज दिनांक 16 जुलाई 2021 को डायट डीएलएड संघ से जुड़े अनेक प्रशिक्षित बेरोजगार निदेशालय परिसर में जुटे तथा उन्होंने हरेला पर्व के अवसर पर निदेशालय परिसर में ही पौधा रोपित किया। लंबे समय से डायट डीएलएड संघ अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर मुखर रहा है। संघ का कहना है कि सरकार ने नवंबर 2020 में 2200 से अधिक पदों पर विज्ञप्ति जारी करी किन्तु विभिन्न पक्षों द्वारा अनेकों वाद उच्च न्यायालय में दाखिल किए गये। शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते आज भी यह केस जस के तस पड़े हुए हैं तथा इनमें कोई भी अंतिम निर्णय नहीं आ सका। संघ की सरकार से स्पष्ट मांग है कि सरकार समय पर जवाब दाखिल कर तथा अर्जेंसी लगा कर इन केसों को लिस्ट करवाने हेतु प्रयास करे जिससे कि समय पर इनकी सुनवाई हो सके।
संघ से जुड़े मुकेश ने बताया कि वे और उनके साथी पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर भी गंभीर हैं। अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों का संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो वे शीघ्र ही अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर इसी निदेशालय परिसर में धरना देने को विवश होंगे। उच्च न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण हेतु सरकार जरा भी गंभीर नहीं है। संघ की मांग है कि सरकार आगामी दिनों में अर्जेंसी इत्यादि लगा कर प्रयास करे कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती से जुड़े मामलों की सुनवाई हो तथा समस्त लंबित वादों का कोई न्यायपूर्ण हल निकल सके। बेरोजगारों के कहना है कि भर्ती में देरी की वजह से जहां एक ओर प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षकों की अभाव में चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ भी यह गंदा मजाक हो रहा है। उन्होंने बताया कि यदि अगले 10-15 दिनों में यदि शिक्षा विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं तो वे मजबूर होकर सरकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर पौधारोपण के कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुकेश, गौरव, दीक्षा, प्रकाश दानू, अनूप,दीपक, इत्यादि शामिल रहे।