महेन्द्र राणा प्रमुख विकास खण्ड द्वारीखाल ने बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का किया लोकार्पण

आज दिनांक 11.10.2021 को ऐतिहासिक गेंद मेला डाडामण्डी में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का लोकार्पण गणमान्य अतिथियों एवं क्षेत्रीय जनता की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। आज प्रातः 10 बजे स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख द्वारीखाल का डाडामण्डी पहुंचने पर गाजे-बाजे एवं फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुरोहितों द्वारा मां कात्यायनी की पूजा अर्चना एवं हवन के साथ की गई तत्पश्चात शिलापट का लोकार्पण मा0 महेन्द्र सिंह राणा प्रमुख द्वारीखाल द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

 

जनप्रतिनिधियों द्वारा मा0 प्रमुख जी का आभार प्रकट करते हुए उनसे आग्रह किया गया कि आप इस मुहिम को इसी प्रकार आगे बढाते रहें, इसके लिए हम हमेशा आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख राणा ने कहा कि मैं विकास के लिए समर्पित हूँ और मैं विकास खण्ड द्वारीखाल में कराये गये विकास कार्यों की तरह ही यमकेश्वर विधान सभा को भी एक आदर्श विधान सभा बनाने का पूर्ण प्रयास करूंगा। मैं जो बोलता हूँ वो करके दिखाता हूँ। मेरी कथनी एवं करनी में कोई अन्तर नहीं है। मुझे आप लोगों का आशीर्वाद चाहिए। मैं आप लोगों के सुख-दुख में सदैव खडा रहूॅंगा। यदि आप लोगों का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे तो यह विधानसभा भी आदर्श विधान सभा होगी। मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यो, अधिकारियों कर्मचारियों एवं मिडिया कर्मियों का आभार प्रकट करता हूँ। इस अवसर पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया तत्पश्चात प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा शिविर में लगे विभागीय स्टालो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती आतिया परवेज, क्षे0पं0स0 भारत सिंह, यशपाल सिंह, प्रदीप कुकरेती, सुनीता देवी, ममता रावत, सुनीता विष्ट, राजमोहन नेगी, चन्द्रमोहन चौधरी, जगमोहन देवरानी, अर्जुन सिंह, राजशेखर, नत्थीलाल, सरिता देवी, नीलम देवी, कमलेश्वरी देवी, विकास, आनन्दमणि, लीला देवी, आशा देवी, भुवन मोहन से0नि0प्रधानाचार्य, अजयपाल रावत अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन कोटद्वार, अमित नेगी, अनिल नेगी, विकास खण्ड के कर्मचारीगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here