द्वारीखाल विकासखण्ड की शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता(बेसिक) का महेंद्र राणा ने किया शुभारंभ

आज विकासखण्ड द्वारीखाल के डाडामण्डी क्रीड़ा स्थल में आयोजित शरदकालीन एवं शीतकालीन प्रतियोगिता (बेसिक) का उद्घाटन मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा विशिष्ट अतिथि दिनेश नेगी, संयोजक डॉ0सुरेन्द्र सिंह नेगी,सह संयोजक दिनेश गुसांई, अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ द्वारीखाल दीपक बथ्डवाल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता शुरू करने से पूर्व विशिष्ट खिलाड़ी कुमारी नेहा जी0पी0एस0 पाटली द्वारा मसाल का परिभ्रमण किया गया। 600मी0 बालक दौड प्रतियोगिता में अंकुश कुमार उ0मा0वि0 खरीक प्रथम, पवन कुमार प्रा0वि0पाटली द्वितीय, आयुष उ0मा0वि0 हथनूड़ तृतीय ,600मी0 बालिका दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी नेहा रावत उ0प्रा0वि0 जुयालगांव प्रथम,अंशिका नेगी उ0मा0वि0 लंगूरी द्वितीय, आरती नैथानी शिशु मन्दिर डाडामण्डी तृतीय रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में डाबर प्रा0वि0 प्रथम, कांडाखाल प्रा0वि0 द्वितीय रहे। निर्णायक मंडल में विमल रावत प्रा0वि0ग्वीन बडा,प्रमोद कुमार घनसेला ,माधुवी कंडवाल,शकुन्ता बिष्ट, र्स्वणलता रहे। मुख्य अथिति ने मार्च पास्ट की सलामी दी,
मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं हमेशा से शिक्षा के प्रति जागरूक रहा हूॅ, पिछले वर्ष मेरे द्वारा 1500 निर्धन छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया है इस वर्ष भी विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक सभी छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया है,मैं हमेशा से गुरूजनों का आदर करता हूॅ तथा हमेशा से गुरूजनों के प्रति मेरा आदरभाव रहा है यदि आप को कहीं पर भी मेरी जरूरत हो तो मेें हमेशा आपके साथ खडा़ हूॅ प्रतियोगिता में विकासखण्ड के प्रा0वि0खुडीला एवं प्रा0वि0 कोटलमण्डा के छात्र छात्राओं को नगद धनराशि पारतोषिक भी दिया उन्होने कहा की बच्चों को पारतोषिक देने से उनका मनोबल बढता है ओर मैं चाहता हू मेरे विकासखण्ड के छात्र छात्राऐं आगे बढ कर विकासखण्ड का नाम रोशन करें तभी हमें खुशी मिलेगी। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत किया तथा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिस्ट, राजमोहन सिंह नेगी,यशपाल सिंह रावत, भारत सिंह रावत,बिट्टी बिस्ट, प्रधान भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, उषा देवी, कैलाश बिस्ट, रविन्द्र डोबरियाल,आनन्दमणि बडथ्वाल, प्रधानाचार्य शिशु मन्दिर रोशन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश नैथानी,पूर्व सैनिक संजीव जुयाल, राजेश बिष्ट,बी0आर0सी0 समन्वयक मानवी कोटनाला,मनीष राणा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष,दीपक नेगी पूर्व जिला मंत्री, विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम बिष्ट उ0प्रा0वि0 भलगांव द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here