कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम बांजखाल पुण्डोरी के मां बालकुवांरी एवं नागराजा पूजन कार्यक्रम में प्रमुख दम्पति राणा ने की पूजा अर्चना
आज विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम बांजखाल पुण्डोरी में कुकरेती बन्धुओं द्वारा आयोजित मां बालकुंवारी एवं ईष्ट देवनागराजा के पूजन कार्यक्रम में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने मुख्य अतिथि एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया । आज पुण्डोरी गांव पहुचनें पर कुकरेती बन्धुओं द्वारा ग्रामवासियों स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने ढोल-दमांऊ एवं फूल मालाओं से राणा दम्पती का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया। प्रमुख दम्पति द्वारा परिवार सहित मां बालकुवंारी एवं ईष्ट देव नागराजा की पूजा अर्चना की तथा सब की सुख-शान्ति की कामना की, मां बालकुंवारी एवं ईष्ट देव नागराजा की कृपा दृष्टि हम सभी पर बनी रहे। कुकरेती बन्धुओं द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश कुकरेती द्वारा अपने सम्बोधन में पूजन कार्यक्रम में शामिल होनें पर प्रमुख दम्पति का आभार व्यक्त किया उन्होनंे कहा कि गांव में सड़क, रैंलिग निर्माण जो भी कार्य किये गये है। राणा दम्पति द्वारा किये गये है। मैं कुकरेती बन्धुओं की ओर से विकास पुरुष महेन्द्र सिंह राणा एवं प्रमुख बीना राणा का अपने गांव में हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करता हॅू। आपकी कृपा दृष्टि हमेशा इस क्षेत्र पर बनी रहे। प्रमुख द्वारीखाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज मुझे पुण्डोरी गांव पहुचनें पर बड़ी खुशी हो रही है, मैं अपने ईष्ट मित्रों एवं बन्धु-बान्धुओं के साथ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुआ। मैं सभी कुकरेती बन्धुओं का आभार व्यक्त करता हॅूु कि आपने हमें जो सम्मान दिया है उसके लिए हम आपक आभारी रहेगें आगे भी आपका स्नेह एवं प्यार इसी प्रकार मिलता रहे। प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कुकरेती बन्धुओं का आभार व्यक्त किया। उन्हांेने कहा कि आपने जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं आपकी आभारी रहुंगी तथा विकास कार्यों में पूर्ण रूप से सहयोग करूंगी। इस अवसर पर सुनील दत्त कुकरेती, गिरीश कुकरेती, शिव प्रसाद कुकरेती, शशिधर कुकरेती, ललित कुकरेती, हरिकान्त कुकरेती, रविकान्त कुकरेती,रजनीकान्त कुकरेती,शम्भूप्रसाद कुकरेती, बुद्विराम कुकरेती, अरुण कुकरेती, जगदम्बा देवी, पूर्व प्रधान सरोजनी देवी, हरीश कुकरेती, रमेश कुकरेती, दिवाकर कुकरेती, पंडित सुधीर थपलियाल, सुशील कुमार, प्रधान सुतारगांव सुनील नेगी, थनुल नरेन्द्र नेगी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, जसबीर सिंह, संतोष रावत, जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण, महिला मंगल दल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रदालु गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंजु कुकरेती एवं विजय नैथाणी कांसखेत द्वारा किया गया।