बीजेपी में रहने की बात पर बोले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
कहा गारंटी तो जीवन की भी नही फिर मैं कैसे दे दू , कहा हरक चर्चा वर्चा नही करता इस मामले में पक्का ठाकुर हूँ
आपको बता दे कि मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर मीडिया में आकर बयान दिया है हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई की तरह हैं मैंने आज तक उनके खिलाफ एक शब्द नहीं कहा मैंने बरगद का पेड़ कहा लेकिन वह राजनीतिक रूप से उनके लिए कहा लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन पर कोई टिप्पणी नहीं की
उनके अनुसार हम चुनाव में जाएंगे एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाएंगे लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी कभी नहीं होनी चाहिए वही हरीश रावत से माफी मांगने वाले बयान पर हरक सिंह रावत बोले कि मीडिया ने मेरे बयान को ट्विस्ट किया हरक सिंह रावत ने कहा कि मैंने यह कहा कि मैं हरीश रावत के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं मेरी बात को मीडिया ने हरीश भाई ने जो माफी मांगने की बात की थी उससे जोड़कर चला दिया
वही हरक सिंह रावत ने मीडिया से कहा कि मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं आप यह मत चला देना कि अब हरक सिंह रावत मीडिया से माफी मांग रहा है हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि जितनी बात कही जाए कृपया उतनी ही दिखाएं आप सब हमारे शुभचिंतक हो इतनी खबर चलाया करो जिससे हमारा भी नुकसान ना हो समाज में अच्छा संदेश जाए
वही हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि हरक सिंह रावत को अगर कांग्रेस में जाना होगा तो हरक सिंह रावत चर्चा वर्चा नहीं करता इस मामले में पक्का ठाकुर है उनके अनुसार अगर कोई बात होगी तो मैं बता दूंगा कि भाई मैं ऐसा निर्णय लेने वाला हूं हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरी अमित शाह जी से बात हुई है मेरी नड्डा जी से बात हुई है मेरी दुष्यंत गौतम जी से बात हुई है मेरी धामी जी से बात हुई है आज अध्यक्ष मदन कौशिक जी से बात हुई है
उनके अनुसार इस समय अभी कोई इस तरीके की चर्चा नहीं है कि मैं पार्टी छोड़ रहा हूं मैं तो कभी-कभी सोचता हूँ कि कहा यह बात कहां से आ रही है मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है अब हरीश रावत मुझे फोन करेंगे तो मैं बात नहीं करूंगा क्या अब हरीश रावत मुझे किसी समस्या के लिए फोन करें तो क्या मैं उनका नाम सुनते ही उनका फोन काट दूं
आप मुझे बताओ ना उनके अनुसार सभी रास्तों में अच्छी बातचीत होनी चाहिए सभी रावतों में अच्छी-अच्छी बातचीत होनी चाहिए त्रिवेंद्र रावत
तीरथ सिंह रावत धन सिंह रावत सबसे अच्छी बातचीत होनी चाहिए वही जब हरक सिंह रावत से पूछा गया कि आप खुले तौर पर इस बात का खंडन क्यों नहीं कर रहे हैं कि आप बीजेपी में ही रहेंगे तो हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर कहा कि गारंटी तो यहां पर किसी के जीवन की नहीं है तो फिर मेरी कैसे होगी उन्होंने मीडिया वालों पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि आप अगर लिख कर दे दोगे कि पूरी जिंदगी इसी चैनल में रहोगे तो मैं भी लिख कर देने के लिए तैयार हूं