खटीमा : हमको माफ़ कर दो मुख्यमंत्री धामी जी , हम सब 7 मई को जल समाधि लेंगे हमने आपको हराया था,हम झूठ, फरेब, ओर नकारात्मक संदेश और षड्यंत्र मे फ़स गये थे
लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami )की खटीमा सीट से हार का दुख आज भी खटीमा के निवासियों को है।
सीएम धामी के हार से दुखी होकर अब खटीमा के ग्रामीणों ने जल समाधि लेने की घोषणा कर दी है।
और ये ग्रामीण 7 मई को जल समाधि लेंगे। इस आशय से उन्होंने ज्ञापन एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा।
ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम बिष्ट सौंपे ज्ञापन में कहा कि वह सीएम धामी की हार से आहत हैं। सिसैया, बंधा, बगुलिया, खिलड़िया गांव सामाजिक व आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है। वहां के ग्रामीण आज भी विकास की मुख्य धारा से दूर हैं। सीएम धामी उक्त गांवों के लिए हमेशा तत्पर रहे। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त करते रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सीएम धामी का हारना छोटे गांवों के विकास के लिए सबसे बड़ा झटका हे और सीमांत क्षेत्र के विकास से खिलवाड़
उनकी हार के पीछे झूठ, फरेब, नकारात्मक संदेश और षड्यंत्र है। ग्रामीणों का मानना है कि सीएम धामी की हार का प्रायश्चित जल समाधि लेकर किया जाएगा। इसीलिए वह गंगा को साक्षी मानकर 7 मई को सामूहिक रूप से 22 पुल खिलड़िया शारदा नहर में जल समाधि लेंगे।
धामी की हार ने खटीमा के ग्रामीणों को आहत कर दिया है। खासकर सिसैया, मेलाघाट, बंधा, बगुलिया, खिलड़िया के ग्रामीणों को काफी दुख है। जिस वजह से ग्रामीण सामूहिक रूप से जल समाधि लेने वाले हैं।