देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
IT Rules 2021 नए आईटी मंत्री ने ‘कू’ पर की पहली पोस्ट, कहा- नए नियम सोशल मीडिया को यूजर्स के लिए बनाएंगे सुरक्षित
नए सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ ज्वाइन कर लिया। उन्होंने पहली पोस्ट नए आईटी नियमों को लेकर की, जिसमें नियमों को सशक्त और यूजर्स को संरक्षित रखने वाला बताया।